प्रयागराज: जिले के सभी स्कूलों की कायाकल्प योजना के तहत 14 बिंदुओं को लागू करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी विपुल गिरी ने सोमवार को विकास भवन में बैठक की। उन्होंने बैठक में शामिल सभी खंड शिक्षा अधिकारियों अकाडमिक रिसोर्सेज पर्सन, और स्टेट रिसोर्सेज पर्सन से कहा कि कायाकल्प योजना के तहत सबसे पहले स्कूलों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कराया जाए। बैठक में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ विनोद कुमार मिश्रा राजीव त्रिपाठी डॉ प्रशांत कुमार ओझा वंदना श्रीवास्तव सुनील कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
156