छठी कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कल यानी कि 11 अगस्त को आयोजित होगी। लगभग 2 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इस परीक्षा में वे छात्र उपस्थित होंगे जो नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिला लेना चाहते हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगा।
131