शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ। यह पत्र स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिये था। जिसमें स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस लिखा हुआ था।जब वायरल पत्र जब बीएसए के पास पहुंचा तो वो भी चौंक गए। जांच में पता चला कि 13 अगस्त को ही बीईओ मुख्यालय शीशपाल ने यह पत्र जारी कर दिया था। बीएसए ने उन्हें चेतावनी दी और स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद नया पत्र भी जारी कर दिया गया।
82