लखनऊ: बकाया मानदेय का भुगतान ना होने से नाराज मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने मंगलवार को जीपीओ पर प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें इको गार्डन भेज दिया।
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकंदर बाबा ने बताया कि मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए 1993 से चल रही केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना में करीब 25000 शिक्षक कार्यरत है। इसमें स्नातक शिक्षकों को केंद्र से 6000 और प्रदेश सरकार ₹2000 देती है। परास्नातक को केंद्रीय से 12000 और प्रदेश से ₹3000 प्रति मह मिलता है लेकिन बीते 52 महीनों से शिक्षकों को केंद्रांश नहीं मिला है। इससे शिक्षकों की आर्थिक हालत काफी खराब है। प्रदर्शन में संगठन के महासचिव सुनील कुमार सिंह मोहम्मद रईस आज हरि अनंत प्रताप कृष्ण कुमार विनोद मोरिया उस्मान अली मौजूद रहे।