सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 10 हजार शिक्षकों का वेतन इस बार मानव संपदा पोर्टल की खराबी से अटक सकता है। वेबसाइट नहीं चलने से बड़ी संख्या में शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदन नहीं भरे जा पा रहे हैं। साथ ही वेतन के लिए पेरोल पर उपस्थिति की स्थिति भी नहीं अपडेट की जा सकी है।
शिक्षकों की उपस्थिति, अवकाश, वेतन एवं पदोन्नति के लिए शासन ने मानव संपदा पोर्टल नामक वेबसाइट लांच की है। आए दिन वेबसाइट की खराबी की वजह से शिक्षकों को समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। पिछले कुछ दिनों से मानव संपदा पोर्टल की वेबसाइट काम नहीं कर रही है। इसकी वजह से शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। हर माह की 20 तारीख से इसी वेबसाइट पर सैलरी का पेरोल अपडेट किया जाता है। वेबसाइट की खराबी के चलते शिक्षकों के वेतन पेरोल पर उपस्थिति भी नहीं भरी जा पा रही है। पिछले दिनों सरकार ने शिक्षकों के डीए में बढ़ोतरी के आदेश दिए थे। वेबसाइट न चलने से यह भी अपडेट नहीं हो पा रहा है। वेबसाइट की खराबी से इस बार तय समय पर वेतन मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं।
चल रहा है अपडेशन
मानव संपदा पोर्टल में इन दिनों कुछ समस्या चल रही थी। इसकी वजह से लीव मॉड्यूल और पेरोल मॉड्यूल को बंद किया गया है। जैसे ही समस्या का समाधान हो जाएगा, वह विकल्प आ जाएगा। पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। इसकी वजह से व्यवधान उत्पन्न हुआ है। पोर्टल पर वेतन पावना की तिथि बढ़ाकर 27 अगस्त कर दी गई है। -अमित मोहन मिश्र, वित्त एवं लेखाधिकारी