लखनऊ: राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 से 20 अगस्त तक दाखिल किए जाएंगे। शासन ने बुधवार को पुरस्कार के लिए आवेदन कार्यक्रम जारी किया है। विशेष सचिव नेहा प्रकाश के अनुसार 21 से 25 अगस्त तक जिला स्तरीय समिति की ओर से आवेदनों का परीक्षण और स्थलीय स्थापन कर मंडली समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। 26 से 29 अगस्त तक मंडली समिति की ओर से पात्र अध्यापकों का चयन कर राज्य चयन समिति के सदस्य सचिव को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 30 अगस्त से 2 सितंबर तक राज्य चयन समिति की ओर से चयन कार्रवाई की जाएगी।
102
previous post