प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजषि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जून-2021 की परीक्षाओं के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। विश्वविद्यालय ने पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई थी। शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा विद्या शाखा के प्रभारी प्रोफेसर पीके पांडेय एवं परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन अगस्त से 16 अगस्त तक हुईं थी।
85
previous post