वाराणसी: आउट ऑफ स्कूल बच्चों का स्कूलों में नामांकन 10 सितंबर से 15 अक्टूबर व दूसरे चरण में 15 से 31 नवंबर तक किया जाएगा। इस संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी किया है। इन बच्चों का मूल्यांकन पहले चरण में 16 से 21 अक्टूबर और दूसरे चरण में 1 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। इस वर्ष जिले के 6000 आउट ऑफ स्कूल बच्चों का स्कूल पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि बिना शिक्षा पूरी किए स्कूल छोड़ चुके बच्चों का विवरण हाउसहोल्ड सर्वे से जुटाया जाएग। जिसके बाद इनका स्कूलों में नामांकन पर मूल्यांकन किया जाएगा।
79