लखनऊ: ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। शैक्षिक योग्यता इंटर तक रखी गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट तैयार की जाएगी। इसमें शासनादेश के मुताबिक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार होगी।
पंचायत भवन से करना होगा काम:
ग्राम पंचायतों का कामकाज आसानी से हो इसके लिए सरकार हर ग्राम पंचायत में पंचायत घर बनाने और व्यवस्था दुरुस्त कराने में लगी है। सरकार ने पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम ऑपरेटर की संविदा पर नियुक्ति की तैयारी की है। जिले की 1165 ग्राम पंचायतों में तैनाती होनी है। सरकार की मंशा है कि पंचायत सहायक रोज पंचायत भवन में बैठकर ग्राम पंचायत के कामकाज निपटाएंगे। यहां से गांव वालों को आवेदन आदि ऑनलाइन करने की भी सुविधा दी जाएगी। जिससे गांव वालों को दौड़भाग न करनी पड़े। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव भी पंचायत भवन में बैठेंगे। पंचायत सहायक की तैनाती के लिए आवेदन दो से 17 अगस्त के बीच मांगे गए हैं।
पहले अपने गांव का आरक्षण समझें
आवेदन गांव के लोग तो कर रहे हैं लेकिन प्रधान से जानकारी नहीं ले रहे हैं कि आरक्षण क्या है। इस भर्ती में उन्हीं लोगों का चयन होगा जिस आरक्षण का प्रधान गांव में चुना गया है। ऐस में उसी जाति का ही व्यक्ति आवेदन कर पायेगा।
शहरी न करें आवेदन
गांव-गांव पंचायत सहायकों की नौकरी क्या निकल आई हैं हल्ला मच गया है। लोग बिना गाइडलाइन पढ़े सबसे पहले आवेदन करने में लगे हैं। अधिकारियों की मानें तो लोग विकास भवन पंचायत कार्यालय तथा ब्लाकों पर आवेदनों की भरमार है। गाांव से ज्यादा लोग शहर निवासी आवेदन कर रहे हैं जबकि गाइड लाइन कहती है शहर निवासी को नौकरी नहीं मिल पायेगी। इसलिये आवेदन न करें।
डॉ. सरनजीत सिंह कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि पंचायत सहायकों की नियुक्ति निकली है लेकिन लोग आवेदन करने से पहले गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें। आवेदन करने वाले स्वंय के साथ अफसरों को परेशान कर रहे हैं जिस गांव में प्रधानी का जो आरक्षण है वही आरक्षण नौकरी में रहेगा। बाकी शहरी निवासी कोई भी व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता है इसलिये भीड़ न लगायें।
रसीद जरूर लें:
आवेदन करने के लिए भीड़ उमड़ रही है। सूत्र बताते हैं कि जो आवेदन आए हैं उनमें कई ऐसे हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता बीएड, एमएससी, एमए व डिग्री, डिप्लोमाधारी हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी न मिलने पर सभी खेती किसानी का काम कर रहे हैं। ऐसे में पंचायत सहायक की संविदा पर तैनाती के लिए आवेदन मांगे गए तो इन्होंने भी अपने आवेदन कर दिए हैं। आवेदन ग्राम पंचायत, ब्लॉक व डीपीआरओ कार्यालय में लिए जा रहे हैं। डीपीआरओ का कहना है कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक या डीपीआरओ कार्यालय में आवेदन करने के बाद पावती रसीद जरूर प्राप्त कर लें। आवेदन 17 अगस्त तक जमा किए जाएंगे। सौम्य शील सिंह, डीपीआरओ का कहना है कि पंचायत सहायक की भर्ती के लिए शासनादेश जारी है। इसके मुताबिक हाईस्कूल व इंटर के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। आवेदन किसी भी डिग्री का कोई कर दे लेकिन मेरिट हाईस्कूल व इंटर के आधार पर ही बनाई जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।