लखनऊ : जिले के अंदर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसे लेकर जो भी कानूनी अड़चन है, उसे जल्द दूर किया जाएगा। शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। शनिवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों की प्रोन्नति भी जल्द की जाए।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्री-प्राइमरी स्कूल भी शुरू किए जाएंगे। अभी कक्षा एक से पढ़ाई शुरू होती है। आगे नर्सरी व केजी की कक्षाएं भी लगेंगी। इसके लिए जरूरी इंतजाम करने को एक विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश भी मंत्री ने दिए। यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा व बैग आदि के वितरण से संबंधित रिपोर्ट भी उन्होंने ली और निर्देश दिए कि पूरी पारदर्शिता के साथ इसे बांटा जाए।