गाजीपुर। शासन के निर्देश के बाद जनपद में परिषदीय के 1552 विद्यालय एक सितंबर से खुलेंगे। विद्यालय को खोलने के लिए विभाग की ओर से करीब एक सप्ताह से साफ-सफाई चल रहा है। कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते पठन पाठन कार्य शुरू होगा।
कोविड की पहली व दूसरी लहर के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। संक्रमण के पहले फेज के बाद करीब एक माह के लिए विद्यालय खुले, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 23 मार्च के बाद दोबारा केस बढ़ने की वजह से विद्यालयों को फिर से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद ऑनलाइन व व्हाट्सअप के माध्यम से पढ़ाई शुरू कराई गई। बंद पड़े परिषदीय स्कूलों को सफाई के सोमवार मंगलवार को की गई।
परिषदीय विद्यालय को खोलने के लिए प्रधानाध्यापकों की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। विद्यालय कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए खुलेगा। विद्यालय खुलने को लेकर शिक्षक भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब तक विद्यालय तो नियमित खुलते रहे हैं। लेकिन वहां शिक्षक के अतिरिक्त किसी भी छात्र अथवा छात्रा को आने की इजाजत नहीं थी। विद्यालय खुलने के बाद पढ़ाई का कार्य भी पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा। इसे लेकर अभिभावक भी प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं। करीब दस माह बाद विद्यालयों में चहल पहल होगी।
विद्यालय खुलने के बाद अब छात्रों की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू होगी। ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ 40 से 45 फीसदी छात्रों को हीं मिल रहा था। लेकिन अब विद्यालय खुलने के बाद सभी छात्रों को ऑपलाइन पढ़ाई सुविधा मिलेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेंमत राव ने बताया कि एक सितंबर से विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई भी शुरू होगी।
इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई गई है। अबतक विद्यालय में केवल शिक्षक हीं आते थे। कोरोना प्रोटोकाल के तहत पढ़ाई कराई जाएगी।