नई दिल्ली: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने राजू द्वारा स्कूल खोले जाने की घोषणा के बाद 31 अगस्त से अपने स्कूलों को भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी। कि 89 स्कूलों का संचालन केंद्र सरकार की तरफ से किया जाता है। नवोदय विद्यालय समिति के मुताबिक आगामी 31 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक की सभी कक्षाएं राज्य केंद्र शासित प्रदेश द्वारा जारी महामारी के दिशा-निर्देशों के तहत खोली जा सकती हैं।
छात्रों की कक्षा में बैठने से लेकर हॉस्टल तक की सुविधा के लिए विद्यालय को परिजनों से अनुमति लेनी जरूरी होगी। समिति ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन माध्यम से भी कक्षा में पढ़ाई जारी रखी जाएगी साथ ही कोरोना काल में छात्रों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए काउंसलिंग भी की जाएगी।