प्रयागराज: जिले के संस्कृत विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त हैं। शिक्षकों की कमी के चलते पठन-पाठन की प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए जल्द ही इन विद्यालयों में संविदा पर 80 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी यह शिक्षक पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे।
जिले के 35 संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं इन विद्यालयों में शिक्षकों का टोटा अब खत्म होने वाला है। जिससे यहां पढ़ाई व्यवस्था सुचारु रुप से चल सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक आर्यन विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व मध्यमा के विद्यार्थियों की कक्षाएं लेने वाले शिक्षकों को ₹12000 और उत्तर मध्यमा वालों को ₹15000 मानदेय के रूप में दिया जाएगा। यह नीति 11 महीने के लिए होगी शिक्षकों का चयन कमेटी के जरिए होगा।