हाथरस : विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान संविलियन विद्यालय गोशाला के शिक्षक व शिक्षामित्र कायाकल्प योजना के पैरामीटर नहीं बता पाए। छात्र नामांकन में भी वृद्धि नहीं दिखी। बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी और दादनपुर का भी बीएसए ने निरीक्षण किया।
स्कूल के शिक्षक-शिक्षामित्रों को ही नहीं थी ‘कायाकल्प’ की जानकारी
बीएसए शाहीन ने गुरुवार को संविलियन विद्यालय गोशाला नगर क्षेत्र-हाथरस का दोपहर 11 बजे निरीक्षण किया। समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्धारित पैरामीटर में कोई विद्यालय कितने बिन्दुओं को संतृप्त करता है, इसकी जानकारी विद्यालय के सहायक अध्यापकों व शिक्षामित्रों को नहीं थी। उन्हें यह भी ज्ञात नहीं था कि विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत क्या कार्य कराया गया है। कार्यरत स्टाफ को डीबीटी के कार्य की कोई जानकारी नहीं थी। अभिलेखों के अवलोकन से संज्ञान में आया कि विद्यालय में छात्र नामांकन में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय दादनपुर का पौने ग्यारह बजे निरीक्षण किया। यहां भी संज्ञान में आया कि विद्यालय में छात्र नामांकन में वृद्धि नहीं की गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ी में व्यवस्था ठीक मिली।