वाराणसी: बेसिक शिक्षा विभाग में 2004 से चयनित व नियुक्ति पानी वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं मिल पा रही है। जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या 1643 है। जो अप्रैल 2005 के पहले चयनित हो चुके हैं। लेकिन स्कूल आवंटन में देरी हुई अब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई गई है
महासंघ की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग सहित शासन, मुख्यमंत्री को जो पत्र भेजा गया है उसमें उनकी मांग है कि केंद्र सरकार ने जिस प्रकार अधिसूचना जारी कर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन या नई पेंशन चुनने का मौका दिया था उसी प्रकार 2005 के पहले चयन व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए। महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री शशांक कुमार पांडे का कहना है कि विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के प्रदेश में 46000 शिक्षकों का विज्ञापन 4 जनवरी 2004 को जारी हुआ था चयनित अभ्यर्थी का मई में काउंसलिंग वह अगस्त में प्रशिक्षण पूरा हुआ ।