प्रयागराज: कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में मंगलवार से रौनक लौटेगी। फरवरी और मार्च में कुछ बच्चे स्कूल गए थे, उसके बाद दूसरी लहर में स्कूल बंद हुए तो नये सत्र में पहली बार मंगलवार से खुलने जा रहे हैं।
अभिभावकों को कहा गया है कि बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सेनिटाइजर के साथ स्कूल भेजें। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 391 उच्च प्राथमिक और 614 कम्पोजिट विद्यालय हैं जहां 1 से 8 तक की कक्षाएं चलती हैं।
इनमें मंगलवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को बुलाया गया है। जिन स्कूलों में बच्चे ज्यादा हैं वे दो पालियों सुबह 8 से 11 और 11.30 से 2.30 बजे तक चलेंगे। मिड-डे-मील 11 से 11.30 बजे के बीच शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए वितरित किया जाएगा। जिन स्कूलों में बच्चे कम है वे एक पाली में सुबह 8 से 2 बजे तक खोले जाएंगे। शिक्षकों को सुबह 7.30 से 2.30 बजे तक स्कूल में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को समुचित व्यवस्था करवाने के आदेश दिए हैं।
केवि में भी आएंगे 6 से 8 तक के बच्चे
केंद्रीय विद्यालयों में भी मंगलवार से 6 से 8 तक के 50 प्रतिशत बच्चे बच्चे आएंगे। पहले दिन ऑड रोल नंबर वाले बच्चों को बुलाया गया है। अगले दिन इवेन रोल नंबर वाले बच्चे आएंगे। स्कूलों में सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की गई है।