नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने स्वयं सहायता समूह को बिना गिरवी रखे मिलने वाले कर्ज की राशि को दोगुना कर दिया है। आरबीआई ने सोमवार को बताया कि इन समूहों को अब 1000000 की जगह 20 लाख तक का कर्ज मिलेगा। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत इन समूह को अभी तक ₹1000000 तक का कर्ज बिना कॉलेटरल के मिलता था इनमें बैंकों को मार्जिन नहीं दिया जाता था। इन समूह के बचत खातों पर भी बैंकों का कोई शुल्क नहीं वसूला सकते हैं
103
previous post