लखनऊ: स्कूल में किचन गार्डन है या नहीं, शिक्षकों के पास शिक्षक डायरी है या नहीं, मिड डे मील मेंन्यू अनुसार था आदि बिंदुओं की चेकिंग के लिए तीन सितंबर से अधिकारी निकलेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व कार्यालयों के निरीक्षण के लिए 75 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी 3 से 7 सितंबर के बीच आवंटित जिलों का दौरा करेंगे। इस संबंध में महा निदेशक स्कूल शिक्षा का नाम कैसे ले आदेश जारी कर दिया है। किन अधिकारियों को अपने आवंटित जिलों में अलग-अलग ब्लॉक के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के न्यूनतम 10 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों का निरीक्षण करना होगा।
108