लखनऊ : आइपीएस से जबरन सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति के अखाड़े में उतर रहे अमिताभ ठाकुर गुरुवार को निशातगंज में धरना दे रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 23 हजार पदों के लिए धरना दे रहे अभ्यर्थियों की जान बचाने तथा उन्हें नियुक्ति देकर न्याय करने की मांग की है।
अमिताभ ने कहा कि सैकड़ों अभ्यर्थी कई दिनों से धरना दे रहे हैं। कई टंकी पर चढ़कर बैठे हैं और सात अभ्यर्थी आमरण अनशन पर हैं। इसके बाद भी योगी सरकार मामले का निस्तारण नहीं कर रही है। प्रदर्शन में शामिल महिला अभ्यर्थियों को शौच आदि की बुनियादी सुविधा तक नहीं दी जा रही है।