लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 23 अगस्त व एक सितंबर से पढ़ाई शुरू हो रही है। छोटे बच्चों को लेकर सरकार फिक्रमंद है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को विस्तृत निर्देश देने के बाद गुरुवार को मध्याह्न् भोजन को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
निर्देश है कि सभी रसोइयों को टीकाकरण कराए जाने के लिए निर्देशित किया जाए। रसोइया व उनका परिवार स्वस्थ है इसका घोषणापत्र भी लिया जाए। स्कूल में यदि मध्याह्न् भोजन मद का धन अस्थायी रूप से नहीं है तो प्रधानाध्यापक इस योजना को रोकें नहीं, दूसरे मद से इसे संचालित करते रहें। निदेशक मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण अनामिका सिंह ने जिलाधिकारियों व बीएसए को भेजे आदेश में लिखा है कि रसोइयों को प्रवेश कराने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराएं।