गाजीपुर: मरदह ब्लाक के संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से रोजाना हजारों रुपए वसूली को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर शिक्षकों ने बीएसए से की शिकायत। साथ ही ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने की मांग भी उठने में लगी है। आरोप है कि जो शिक्षक थोड़ा भी विलम्ब से आ रहा है उसे धमकाकर यह वसूली हो रही है। वसूली करने वाले शिक्षक कह रहे हैं कि अगर पैसा नहीं दी तो तुरंत वेतन काटने के साथ ही निलंबित करने का आदेश बीईओ के जरिए बीएसए कार्यालय से जारी हो जाएगा। इस भय से शिक्षक शिक्षिकाएं दो से चार हजार रुपए कारखास को देकर अपनी नौकरी बचाने में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि इस रैकेट का शिकार सबसे अधिक महिला शिक्षिकाए हो रही है। उनके अंडर डर पैदा कर की वसूली हो रही है। इन महिलाओं का कहना है कि हम लोग बस से आते हैं इसीलिए कभी कमार विलंब हो जाता है। उसका नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद की शिक्षिका अवंतिका ने बीएसए को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि खंड शिक्षा अधिकारी मरदह उन्हें प्रताड़ित करके पैसे की मांग कर रही है। हालांकि बीएसए इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।