प्रयागराज: सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) सामाजिक विज्ञान और कला का परिणाम घोषित होने के एक महीने बाद भी संस्था आवंटन न होने पर चयनित शिक्षकों ने नाराजगी है। रविवार को छोटा बघाड़ा में चयनित शिक्षकों ने बैठक की।
निर्णय लिया कि यदि 31 तक दोनों विषय के चयनितों का विद्यालय आवंटन नहीं किया जाता तो एक सितम्बर को दिन 11 बजे से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर क्रमिक धरना शुरू करेंगे जो रात और दिन चलेगा।
ये धरना तब तक चलेगा जब तक विद्यालय आवंटन नहीं कर दिया जाता। इसके लिए जो भी समस्या होगी उसका जिम्मेदार चयन बोर्ड होगा। बैठक में मृत्युंजय सिंह, राजेश यादव, नरसिंह यादव, अखिलेश जोशी, अरविंद कुमार, मनोज गौतम, दलजीत वर्मा, चन्द्रभान वर्मा, छोटेलाल भारती, संतोष कुमार, एसके तिवारी, अखिलेश कुमार आदि रहे।