प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी 2021 की लिखित परीक्षा आज से शुरू हो गई। परीक्षा दो पालियों में शनिवार और रविवार को आयोजित होगी। हर पाली में अलग-अलग विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे चलेगी। यह परीक्षा सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। जिसमें 12603 पदों के लिए 7,10, 854 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिले में यह 28 केंद्रों पर होगी।
कोविड गाइड लाइन का सख्ती से होगा पालन
चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर ने बताया परीक्षा कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए संपन्न कराई जाएगी। परीक्षार्थियों के साथ केंद्र पर परीक्षा व्यवस्था में लगे केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक, स्टेस्टिक मजिस्ट्रेट, सचल दस्ता एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कोविड गाइड लाइन के तहत फेस मॉस्क, सेनेटाइजेशन व शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। इस संबंध में उपसचिव ने सभी केंद्राध्यक्षों को कड़ाई से अनुपालन के लिए पत्र लिखा है
एसटीएफ और एलआईयू की नजर
टीजीटी की परीक्षा में नकलचियों पर नजर रखने के लिए चयन बोर्ड की ओर से एसटीएफ को पत्र लिखा गया है। जिस पर एसटीएफ और एलआईयू की टीम सक्रिय है। एसटीएफ में नकल के आरोप पकड़े गए नकल माफियाओं और अन्य संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।
ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी लगाएंगे अंगूठे का निशान
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी और पीजीटी की परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक नई कवायद की है। चयन बोर्ड बोर्ड अब ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान भी लेगा। यह व्यवस्था परीक्षा में सेंध लगाने वाले मुन्ना भाइयों पर लगाम लगाने की लिए की गई है। इतना ही नहीं, परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रणामपत्र की जांच के समय और ज्वाइनिंग के समय भी अंगूठे का निशान लिया जाएगा। फिर इसकी जांच की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाओं में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के कई मामले सामने आए हैं। इससे मेधावी छात्रों को निराश होना पड़ता था। मुन्नाभइयों पर लगाम लगाने के लिए प्रतियोगी छात्र मोर्चा काफी समय से चयन बोर्ड अध्यक्ष और सचिव से मुन्ना भाइयों पर नकेल कसने की मांग कर रहा था। प्रतियोगी छात्र मोर्चा की मांग थी कि कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले शातिरों को पकड़ा जा सके। प्रतियोगी छात्र मोर्चा को चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने यह आश्वासन दिया है कि परीक्षाओं में ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी के प्रमाणपत्र की जांच के समय भी अंगूठे का निशान लिया जाएगा। साथ कॉलेज में ज्वाइनिंग के समय भी अंगूठे का निशान लिया जाएगा। इसके बाद इसका मिलान कराया जाएगा। इससे दूसरे के स्थान पर परीक्षा देकर सफल होने शातिर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव और परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन लिया जाएगा। प्रमाणपत्र के सत्यापन और ज्वाइनिंग के समय इसका मिलान किया जाएगा