प्रयागराज: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती 2021 के दौरान शनिवार को प्रयागराज में कौशांबी में साॅल्वर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ एसटीएफ ने दोनों गिरोहों के कुल 9 सदस्य को गिरफ्तार किया। जिसमें से 7 प्रयागराज जबकि दो कौशांबी में पकड़े गए। इसमें जिला कचहरी का वकील भी शामिल है इसके खिलाफ शिवकुटी व कौशांबी के भरवानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनके अलावा तीन अन्य जिलों अंबेडकर नगर जौनपुर आजमगढ़ में भी 9 लोग पकड़े गए हैं। आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।
एचडी की ओर से बताया गया कि टीजीटी परीक्षा में साॅल्वर गिरोह के सक्रिय होने की खबर मिली थी इस सूचना पर शिवकुटी में महर्षि पतंजलि तिराहे के पास दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया इसमें सरगना धर्मेंद्र कुमार पटेल व उसके 6 साथी शामिल थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह परीक्षा मेंसाॅल्वर बैठाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कराते हैं सरगना धर्मेंद्र ने से पूछताछ मि पता चला कि मात्र 4 शिक्षक भर्ती परीक्षा की धार्मिक अब मास्टर माइंड केयर पटेल में उत्तराखंड में तैनात एजी ऑफिस का ऑडिटर अमित वर्मा उनके साथी हैं। यह दोनों पेपर आउट कर आते हैं और शनिवार को भी उन्होंने टीजीटी परीक्षा की उत्तर कुंजी देने का वादा किया था लेकिन उससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया उधर कौशांबी में भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहेसाॅल्वर गोविंद कुमार गुप्ता निवासी देवरिया का हाल पता कानपुर नगर हुआ उससे बैठाने वाले विजय शंकर मिश्रा निवासी मेजा हाल पता गंगोत्री नगर नैनी को गिरफ्तार किया।