प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा के दौरान शिवकुटी में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के फरार मददगार ओ की तलाश शुरू कर दी गई है। इनमें एजी ऑफिस वह आडिटर भी शामिल है। जो गिरोह के लिए पेपर आउट कराने का काम करता था। शिवकुटी पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाने शुरू कर दी है। जानकारी जुटाने के बाद एक टीम जल्द ही उत्तराखंड जाएगी। एसटीएफ के 2 दिन पहले तेलियरगंज में साॅल्वर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस के सरगना धर्मेंद्र पटेल ने बताया था कि उनके मददगार ओं में 69000 शिक्षक भर्ती धारली कराने वाले गिरोह का सरगना कियन पटेल और एजी ऑफिस में एडिटर के पद पर तैनात अमित वर्मा भी शामिल है।
138
previous post