प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा भले पीजीटी से 10 दिन पहले हुई थी, लेकिन परिणाम पीजीटी के बाद आएगा। ऐसा इसलिए कि पीजीटी में साक्षात्कार होने के कारण भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा और भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अक्टूबर तक पूरी करनी है। इसके विपरीत टीजीटी परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 12603 पदों के लिए टीजीटी की परीक्षा प्रवेश के सभी जिलों में 7 एवं 8 अगस्त को कराई थी। इसमें साक्षात्कार नहीं होना है। इसी तरह पीजीटी की परीक्षा में प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गई। 2595 पदों के लिए यह परीक्षा 17 एवं 18 अगस्त को हुई थी इसमें साक्षात्कार होना है। इसीलिए एक पद के सापेक्ष 3 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में करने की तैयारी चयन बोर्ड कर रहा है।