मेरठ: बीटीसी के 2 सत्र शून्य होने एवं प्रदेश में प्राइमरी सिम माध्यमिक स्तर तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का असर b.ed पर पड़ा है। प्रदेश भर में इस साल 2020 की तुलना में करीब दो लाख अधिक छात्र b.ed में शामिल हुए हैं। मेरठ में भी छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ी है। सत्र 2021-23 मैं कालेजों को एक दशक बाद सर्वाधिक छात्र प्रवेश के लिए मिलने जा रहे हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 40,000 से अधिक सीटें हैं।
इतने बढ़ गए छात्र 2021:
प्रदेश भर में शुक्रवार को हुए बीएड एंट्रेंस में 520000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। रजिस्ट्रेशन की संख्या 600000 के पार थी इस बार।
2020: 350000 स्टूडेंट हुए थे। शामिल रजिस्ट्रेशन की संख्या 400000 से ऊपर थी। काउंसलिंग के बाद और कम हो गए थे प्रवेश लेने वाले
इसलिए बढ़ा रुझान-
- बीटीसी सत्र 19-20 और 20-21 में प्रवेश नहीं हो पाना ।
- इस वर्ष बीटीसी में अब तक कुल सीटों के चौथाई आवेदन।
- प्राइमरी और एडेड कॉलेजों में 100000 से अधिक नियुक्ति।
- b.ed बीटीसी की फीस और समय में कोई अंतर नहीं।
- अंतिम वर्ष के छात्रों को b.ed एंट्रेंस में बैठने की छूट।
- बताएं आने वाले समय में सिर्फ 4 साल का b.ed होने का भ्रम ।