उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी छात्र क्षमता के साथ 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश देने के बाद अब कक्षा 6 से 8वीं तक स्कूलों में एक सितंबर से कक्षाएं शुरू करने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के कार्यालय से जारी की गई सूचना के अनुसार, राज्य में 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इन छात्रों यानी 6वीं से 8वीं कक्षा तक के लिए कक्षाएं एक सितंबर से शुरू की जा सकती हैं।
इससे पहले सीएम योगी ने 02 अगस्त को टीम-9 के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए कि उच्च शिक्षण संस्थानों में 5 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। साथ थी ऐलान किया गया था कि उच्च शिक्षण संस्थानों में 1 सितंबर से नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएं।
इस प्रकार से राज्य में इंटर के बाए स्नातक के लिए प्रवेश प्रकिया अगस्त से शुरू हो चुकी है। वहीं बीए, बीएससी जैसी कक्षाएं 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ शुरू होंगी जबकि एक सितंबर से पूरी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।