प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू हो गई है इस पर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन के निर्धारित होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है कि वह जिला स्तर पर गठित समिति से विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कराने के पश्चात परिषद की वेबसाइट पर 25 अगस्त तक अपडेट करें।
सचिव ने कहा है कि यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के तहत विद्यालयों की ओर से उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं भौतिक संसाधनों के बारे में सूचना दीजिए गई है विद्यालयों की ओर से दी गई जानकारी की जांच के लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन कर भौतिक सत्यापन कराया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से विद्यालयों के भौतिक संसाधनों की सूचना परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जानी है ऋ