प्रतापगढ़: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा फल 2021 में असंतुष्ट परीक्षार्थी 27 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। डीआईओएस डॉक्टर सर्बानंद ने बताया कि कम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरकर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को 27 अगस्त तक उपलब्ध करा दें उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों से प्राप्त भरे हुए आवेदन पत्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य 29 अगस्त तक अपलोड करा सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया है।
82