प्रयागराज: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 में मिले अंकों से असंतुष्ट छात्रों को अंकों में सुधार करने के लिए मौका दिया जा रहा है। इसमें जो छात्र पुन: परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है। वह छात्र परिषद के वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र के प्रारुप को अपलोड करके उसमें नाम पता सहित अन्य बिंदुओं पर भरकर 27 अगस्त तक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास जमा कर देंगे। वहीं प्रधानाचार्य छात्रों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को 29 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड़ करेंगे। डीआईओएस डा. ओपी राय ने सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित कर दिया है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 में मिले अंकों में सुधार करने का मौका दसवीं व बारहवीं के छात्रों को दिया जा रहा है। जो छात्र पुनः परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा में शुल्क दिए बिना अंक सुधार के लिए एक या एक से अधिक कितने भी विषयों की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है। इनका परीक्षाफल वर्ष 2021 ही माना जाएगा। इस परीक्षा में मिले अंक ही अंतिम माने जाएंगे। इसमें दसवी व बारहवी के मिले अंक से अंतुष्ट छात्र विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास आवेदन जमा करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐसे परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक एवं आवेदित विषयों को परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लागइन के जरिये 29 अगस्त तक अपलोड कराएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बतायाक कि कोरोना काल में यूपी बोर्ड की परीक्षाए नहीं कराई गई। पूर्व में मिले अंकों के आधार पर परीक्षार्थियों को अंक दिया गया। इसमें जो भी छात्र अंक से अंसतुष्ट है, वह छात्र वेबसाइट से प्रारुप निकालकर विषय सहित सभी बिंदुओं को भरकर विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास जमा करेंगे। जिसके बाद प्रधानाचार्य 29 अगस्त वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। सूचना के अभाव में पुन: परीक्षा से वंचित यदि छात्र रह जाते है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।