सुबह के वक्त बादल और दोपहर में तेज धूप। तेजी से बदल रहे मौसम के बीच गाजियाबाद, नोएडा में मंगलवार को बारिश हुई। देशभर में बन रहे विभिन्न मौसम सिस्टम से आने वाले दिनों में और ज्यादा बारिश के आसार हैं। मानसून की सक्रियता से बारिश का यह दौर चार से पांच सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है। बावजूद इसके मेरठ सहित वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में फिलहाल भारी बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन तापमान में कमी से गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मेरठ में दिन का तापमान 31.7 और रात का 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 1.2 और रात में 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। दिन-रात का तापमान सामान्य से एक और दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 1.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ में पांच सितंबर तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है।