लखनऊ : राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्ती के मकसद से उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2254 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आयोजित की। परीक्षा समाप्त होने के बाद आयोग ने दोनों पालियों की परीक्षाओं की प्रश्न पुस्तिकाओं की आठ-आठ सीरीज अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं, जिन्हें चार सितंबर तक देखा जा सकेगा। आयोग पीईटी का रिजल्ट सितंबर अंत तक घोषित करेगा।
इसी साल 25 हजार भर्तियों की राह खुलेगी : पीईटी के रिजल्ट के आधार पर शार्टलिस्ट किये जाने वाले युवाओं को इसी वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों में समूह-ग के 25 हजार पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में मौका मिलेगा।