नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने WhatsApp से वैक्सीन अप्वाइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई है। मतलब यूजर्स WhatsApp से कोविड-19 वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकेंगे। WhatsApp की तरफ से कहा गया है कि MyGov कोरोना हेल्पडेस्क प्लेटफॉर्म से यूजर्स को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिलेगी। साथ ही यूजर्स वैक्सीन अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। WhatsApp यूजर्स MyGov वॉट्सऐप नंबर पर “बुक स्लॉट” का मैसेज भेजकर कोविड-19 टीकाकरण का स्लॉट बुक कर सकते हैं। साथ ही WhatsApp पर MyGov चैटबॉट के वैक्सीन स्लॉट बुक करने के साथ ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि अब तक WhatsApp से करीब 32 लाख ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया है।
कैसे बुक करें कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट
सबसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नंबर 9013151515 को फोन में सेव करना होगा।
नंबर सेव करने के बाद WhatsApp चैट विंडो खोलें और सेव किये गये WhatsAp नंबर पर “बुक स्लॉट” का मैसेज भेजें।
इसके बाद MyGov आपके नंबर पर SMS से 6 डिजिट का ओटीपी भेजेगा। इस ओटीपी को वेरिफाई करना होगा।
फिर MyGov चैट पर उन मेंबर्स की सूची दिखेगी, जो आपके नंबर के साथ CoWin पोर्टल पर हैं।
आप 1,2,3 विकल्पों में से चुन सकते हैं।
चैट में अपना पिन कोड डालें और WhatsApp शुल्क के साथ आपके क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की सूची दिखाएगा।
इस तरह आप वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर पाएंगे।