Gorakhpur/ News
रिश्वत लेने के आरोपी गोरखपुर नगर निगम के लिपिक को बर्खास्त किया जाएगा। लिपिक का घूस लेते वीडियो वायरल होने पर
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने उसे गंभीरता से लिया।
नगर आयुक्त के निर्देश पर बर्खास्त करने की कार्रवाई हुई शुरू
गोरखपुर गोरखपुर नगर निगम के कर विभाग में दैनिक वेतन पर कार्यरत लिपिक दिलीप मिश्रा को बर्खास्त किया जाएगा। लिपिक का घूस लेते वीडियो वायरल होने पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने उसे गंभीरता से लिया। नगर आयुक्त के निर्देश पर बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
कर विभाग में तैनात है लिपिक, पहले लग चुके हैं आरोप
गुरुवार को नगर आयुक्त के मोबाइल पर किसी ने रुपये के लेनदेन का वीडियो भेजा। नगर आयुक्त ने जांच कराया तो घटना प्रथम दृष्टया सही मिली। वीडियो में रुपये का लेनदेन कर रहे व्यक्ति की पहचान कर विभाग में कार्यरत दिलीप मिश्रा के रूप में हुई है। इस कर्मचारी पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। टैक्स विभाग में कार्यरत इस कर्मचारी पर पहले भी आरोप लग चुके हैं।
नगर आयुक्त अविनाश सिंंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त विभाग के निर्देश के क्रम में ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई हो रही है। दैनिक वेतन कर्मचारी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नामांतरण का आदेश रद
नगर आयुक्त अविनाश सिंंह ने गुरुवार को नामांतरण के एक मामले में कार्रवाई की है। शकुंतला राय पत्नी वीरेन्द्र राय के नामातंरण के मामले में बीते 30 जून को अधिकारी द्वारा किए गए आदेश को नगर आयुक्त ने रद कर दिया है। आरोप है कि पूर्व के आदेश में एक पक्षीय निर्णय लिया गया था। नगर आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच प्रभारी अपर नगर आयुक्त संजय शुक्ला को सौंप दी है। उनका कहना है कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके गुणदोष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
16 से विशेष नामांतरण कैंप लगेगा
नगर आयुक्त ने नामांतरण के शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए दस दिनों तक विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया है। नामांतरण कैंप 16 से 26 अगस्त तक लगेगा। नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपने नामांन्तरण प्रकरणों का निस्तारण के लिए समस्त मूल साक्ष्यों सहित उक्त तिथियों में उपस्थित हों। वहीं 13 और 14 अगस्त को आयोजित समाधान दिवस में भी में नामांतरण के मामले निस्तारित होंगे। इसे लेकर सभी जोनल अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं।