नई दिल्ली: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड शिक्षक भर्ती में मेरिट के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी। प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए हुए बदलाव को एलजी ने मंजूरी दे दी है।
डीएसएसएसबी भर्ती प्रक्रिया के तहत परिणाम जारी करने की नई नीति के तहत परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों चयनित/रिजर्व पैनल में रहेंगे.। साथ ही परीक्षा परिणाम की मुख्य मेरिट के साथ ही प्रतीक्षा सूची जारी होगी। मुख्य मेरिट के साथ 20 फ़ीसदी अभ्यर्थियों के नाम प्रतीक्षा सूची में होंगे। प्रतीक्षा सूची की वैधता 1 साल होगी।
अगर मेरिट में आए अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र नहीं लेता या 1 साल में त्यागपत्र दे देता है और अभ्यर्थी के पात्र नहीं होने जैसी स्थिति में प्रतीक्षा सूची के आधार पर विज्ञापित पदों को भरा जाएगा।