वाराणसी: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को छुट्टी आसानी से नहीं मिल पाती है उन्हें अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस खुलासा खुद बेसिक शिक्षा विभाग ने किया है विभाग ने आईवआरएस काल के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात शिक्षकों से बात की और फीडबैक लिया।
पिक शिक्षकों से अवकाश के बदले विभागीय अधिकारियों द्वारा शोषण की बात पूछी गई। वाराणसी में 128 शिक्षकों ने स्पष्ट तौर पर शोषण की बात कही। 140 शिक्षकों ने बताया कि उनका अवकाश बिना वजह खारिज कर दिया जाता है वहीं 476 शिक्षकों की अवकाश रिपोर्टिंग प्रबंधक द्वारा स्वीकृत करने में देरी होती है। आजमगढ़ में 155 शिक्षकों ने शोषण की बात मानी। वही बलिया में छठ छठ चंदौली में 50 गाजीपुर में 126 जौनपुर में 146 मऊ में 73 सोनभद्र में 79 शिक्षकों ने शिकायत दर्ज की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत होने में देरी की शिकायत आई है।