टीजीटी जीव विज्ञान परीक्षा में शनिवार को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने वाराणसी में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित तीन को दबोचा। एसटीएफ की टीम यूपी कॉलेज स्थित रानी मुरारका बालिका इंटर कॉलेज स्थित केंद्र पर भी पहुंची थी। हालांकि पहुंचने से पहले अभ्यर्थी आशीष कुमार पाल के स्थान पर बैठा सॉल्वर पेपर हल करने के बाद निकल गया था।
एसटीएफ की गिरफ्त में आए सरगना अशोक पाल ने पूछताछ में यह जानकारी दी। अभ्यर्थी आशीष कुमार पाल और गिरोह के मास्टरमाइंड जौनपुर के रामपुर निवासी डॉ. बृजेश कुमार पाल, जौनपुर के बरसठी मानिकापुर निवासी संदीप विश्वकर्मा और मछलीशहर तरसावा निवासी रमेश पाल की तलाश में एसटीएफ और कोतवाली पुलिस लगी हुई है।
एसटीएफ प्रयागराज और वाराणसी यूनिट की पूछताछ में आरोपी अशोक पाल ने बताया कि रानी मुरारका बालिका इंटर कालेज स्थित केंद्र में अभ्यर्थी आशीष पाल ने सॉल्वर के लिए डॉ. बृजेश पाल से संपर्क किया था और प्रयागराज से ही सॉल्वर बुलाया गया था। मूलरूप से जौनपुर के बरसठी और प्रयागराज के कर्नलगंज बघाड़ा में किराये पर रहने वाले अशोक पाल और डॉ. बृजेश पाल ने नकल कराने की योजना प्रयागराज में ही बनाई थी।