लखनऊ: नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सोमवार को भाजपा कार्यालय का घेराव किया। कई गुटों में भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक बसों में लादकर इको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। प्रशिक्षुओं ने आकाशवाणी के पास भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कई के चोटिल होने का दावा किया है।
संयुक्त प्रशिक्षण मोर्चा के बैनर तले बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षण बीते 1 महीने से 97000 नई शिक्षक पदों पर भर्ती निकालने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षण मोर्चा के अध्यक्ष रजत सह ने कहा है कि सरकार ने वादा किया था कि बेसिक में हर साल भर्ती देंगे लेकिन बीते 2 सालों में बेसिक में कोई भर्ती नहीं निकली।