अजमेर: रेलवे भर्ती बोर्ड की बहुप्रतीक्षित ग्रुप डी की परीक्षा 21 अगस्त से प्रारंभ हो सकती है। रेलवे ने परीक्षा आयोजित कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। हाला की भर्ती बोर्ड की ओर से परीक्षा तिथियों की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड की ओर से ग्रुप डी की रिक्त 103759 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लगभग सवा करोड़ अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे। हाल ही में अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभियान चलाया था।
अभ्यर्थियों की लगातार उठ रही मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने परीक्षा अगस्त में कराने की तैयारी की है। माना जा रहा है कि यह परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह में 20-21 अगस्त से प्रारंभ हो सकती है। यह परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में विभिन्न चरणों में होगी।