बांदा। सोमवार को समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी पांडेय बांदा जिला समाजवादी कार्यालय पहुंचे। जहां पर समाजवादियों ने बड़े जोश और खरोश के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर काफी संख्या में जिले के समाजवादी नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रोफेसर बी पांडे ने समाजवादी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी सरकार बनने पर शिक्षकों के साथ उत्पीड़न को ध्यान में रखते हुए 172000 शिक्षामित्रों को पुनः सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली हुआ वित्तविहीन शिक्षकों को ₹10000 मानदेय देने का काम किया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व की अटल बिहारी नेतृत्व की भाजपा सरकार व वर्तमान की योगी और मोदी सरकार शिक्षकों के हित में कभी सदुपयोगी नहीं हुई है। उनके जितने भी निर्णय हैं वह शिक्षकों के लिए कष्टकारी है। जिन का एक उदाहरण 172000 शिक्षामित्रों की नियुक्ति को रोककर सड़कों पर ला देना है।
103