गोरखपुर: गांव में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता जानने के लिए डीएम विजय किरन आनंद अब हर शनिवार को अलग-अलग गांव में जाएंगे। फोन की तरफ से 14, 21 एवं 28 अगस्त को निरीक्षण का शेड्यूल जारी किया गया है।
डीएम 7 अगस्त को 4 गांव ब्लॉक के रामगढ़ उर्फ चोरी, 14 अगस्त को पिपराइच के अगया , 21 अगस्त को सहजनवा केपीटी रावत और 28 अगस्त को भारोहिया के राजाबरी गांव में पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों एवं ग्राम स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी सूचना के साथ उपस्थित रहना होगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ग्राम पंचायत से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। योजनाओं में संबंधित कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। डीएम ने सभी एसडीएम से कहा है कि यह तहसीलदारों का भी निरीक्षण करेंगे। कोविड हेल्प डेस्क, सफाई, फाइलों के रखरखाव, खतौनी, मुकदमों की स्थिति, बाढ़ संबंधित तैयारी हुआ वादा कार्यों की सुविधा का निरीक्षण किया जाएगा।