लखीमपुर-खीरी। प्राथमिक शिक्षक संघ की पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलेश चिकित्सा, आकांक्षी जनपदों सहित सभी स्थानांतरण,शिक्षामित्रों,अनुदेशकों व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के नियमितीकरण को लेकर अभियान चलाया। रसोइयों की मानदेय वृद्धि,मृतक आश्रितों की नियुक्ति,स्कूलों में फर्नीचर, चौकीदार, लिपिक सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सहित 21 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में ट्विटर पर एक अभियान चलाया गया। हैशटैग से चलाए गए इस अभियान में प्रदेश के शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों ने लगभग 10 लाख ट्वीट कर डाले। इतना ही नहीं ट्विटर पर यह हैशटैग कई घण्टे टॉप पोजीशन पर भी रहा। जिला मीडिया प्रभारी राहुल बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाये गए इस आंदोलन में जिले के हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं,शिक्षामित्रों अनुदेशकों आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी और जिलामंत्री मनोज शुक्ला ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें आंदोलन के दूसरे चरण 14 सितम्बर को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर ज्ञापन के कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।