सिद्धार्थनगर।जिले में भारी बारिश के बीच आई बाढ़ से परिषदीय विद्यालय जलमग्न हो गए थे। मौसम में थोड़ी सुधार होने के बाद भी अभी तक 225 विद्यालय बाढ़ के पानी में समाहित हैं। बारिश थमने के बाद भी विद्यालयों में पानी जमा होने से कक्षाएं पूरी तरह से बंद हैं। पानी निकासी न होने से शिक्षकों व छात्रों के विद्यालय पहुंचने के सभी रास्ते बंद पड़े हैं।
डुमरियागंज क्षेत्र के खम्हरिया गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय बाढ़ के पानी से घिरा है। परिसर में पखवाड़े भर से बाढ़ का पानी जमा होने से विद्यालय की कक्षाओं तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। प्रधानाध्यापक बाबूराम ने बताया कि विद्यालय राप्ती नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से चारों तरफ से पानी से घिरा है और पानी परिसर में जमा हो गया है। विद्यालय परिसर में कमर तक पानी होने की वजह से जा पाना मुश्किल हो गया है।
अभिभावकों की अनुमति पर गांव के एक मकान में बच्चों को एकत्र कर पढ़ाई कराई जा रही है। बीईओ श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों में पानी भरा है वहां निकटतम बाढ़ के पानी से मुक्त वाले विद्यालय या फिर गांव के खाली मकान में कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा अभिलेखों को भी सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।