अलीगढ़: 14 सितंबर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो रही हैं। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने दो बार लोधा जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जर्मन हैंगर, पार्किंग, सभास्थल, हेलीपैड समेत अन्य व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने पार्किंग एवं वाहनों के आवागमन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की। डीएम ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने कहा कि वाहनों का रूट प्लान, फूड पैकेट वितरण, बसों की समेकित पार्किंग व्यवस्था के लिए पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, डीएसओ एवं डीडीओ को दायित्व सौंपा गया है। बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले व्यक्ति समय से सभा स्थल पर पहुंच सकें और कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत अपने वाहन तक आसानी से पहुंच सकें। नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के लिए क्षेत्रवार सात पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।
प्रत्येक पर 2-2 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही दो हजार क्षमता वाली कार पार्किंग के लिए अलग से स्थान चिन्हित किए गए हैं। आसपास के सभी खेतों को भी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह, एसडीएम कोल कुंवर बहादुर, एसडीएम खैर अंजनि कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, जीडीसी राजेश शर्मा, लोधा प्रधान शीलू ठाकुर आदि मौजूद रहे।