लखनऊ: प्रदेश के कर्मचारी शिक्षक सोमवार से विधायकों से मिलकर उन्हें कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण की मांग पत्र सौंपेंगे। कर्मचारी शिक्षक संघ कुल मोर्चा की आवाहन पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जाएग् राजधानी लखनऊ में पहला कार्यक्रम कानून मंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन देने के साथ शुरू होगा। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जी पी मिश्रा, महासचिव शशि मिश्रा ने बताया कि ठेकेदारी प्रथा, संविदा की स्पष्ट नीति लागू करने व पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगे लंबित है। कई बार इस संबंध में शासन प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते 20 से 30 सितंबर तक अभियान चलाकर ध्यानाकर्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से अनुरोध किया जाए कि वह मांगों पर अपनी संस्तुति मुख्यमंत्री को भेजें
88