गोरखपुर: जिले में 1147 पदों पर आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया में उन सहायिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो पहले से वहां कार्यरत हैं। सहायकों की आवेदन नहीं करने पर विधवाओं को वरीयता दी जाएगी। यदि किसी ने आवेदन नहीं किया है तो वहां परित्यक्ता को प्राथमिकता होगी। इन सब के नहीं होने पर मेरिट के आधार पर सबसे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी का चयन किया। बताया कि आगनबाड़ी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल तथा सहायता के लिए कक्षा 5 पास होना जरूरी है। जिस गांव या वार्ड में जगह निकली है संबंधित को उसी गांव या वार्ड का होना अनिवार्य है। 4 अक्टूबर तक ऑन लाइन आवेदन स्वीकार किए। इसके बाद अभ्यर्थी को अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा