गाजीपुर। शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालय खुल गए है, बच्चे विद्यालय भी पहुंचने लगे है। लेकिन अबतक करीब नौ सौ विद्यालयों के बच्चों में पाठ्य पुस्तकें नहीं दी गई है। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रहीं है। इसे लेकर विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं है। कार्यलय में किताबें ढंप है, कबतक बच्चों के पास पहुंचेगा। इसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं है।
जनपद में 2531 परिषदीय विद्यालय संचालित होते है। इन विद्यालयों में करीब तीन लाख बच्चें पढ़ते है। अबतक सभी बच्चों को किताब बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मुहैया नहीं कराई गई। जबकि शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर नए-नए कवायद किए जा रहें है। विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों को अभी तक पाठ्य-पुस्तकें नहीं दी गई है। जिसके चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जनपद में एक से दो दिनों के अंदर पुस्तकों का वितरण हो जाने का विभागीय दावा है। खास बात यह है बेसिक शिक्षा विभाग अप्रैल से ही सत्र की शुरुआत होने का दावा तो कर रहा है और आनलाइन पढ़ाई करने की बात कह रहा है, लेकिन बच्चों के हाथों में न तो सरकारी किताबें पहुंची है और न ही अन्य सुविधाएं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पूरी कैसे होगी। अब बच्चे विद्यालय भी जाने लगे, लेकिन बच्चों को पुस्तके कब मिलेंगी। इसे लेकर विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है