लखीमपुर-खीरी। मंडलायुक्त व नोडल अधिकारी रंजन कुमार अपने जिला प्रवास के चौथे दिन मंगलवार को झाऊपुर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल पहुंचते ही कक्षा आठ की क्लास में गए। बच्चों से कई सवाल पूछे। इसके बाद उन्होंने डस्टर और चाक उठाई। बोर्ड के पास पहुंचे और गणित पढ़ाना शुरू कर दिया। शिक्षक बने कमिश्नर ने बच्चों को गणित के सवाल समझाए। इस दौरान सीडीओ अनिल सिंह, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय भी मौजूद रहे। इसके अलावा कमिश्नर ने लंदनपुर कालोनी का निरीक्षण किया।
सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय झाऊपुर यहां शिक्षिका नीलम मिश्रा पढ़ाती मिली। कमिश्नर ने छात्रा मीना देवी से 19 व श्रीदेवी से नौ का पहाड़ा सुनाने को कहा।
बच्चों की किताबें देखी और उनके विषय से संबंधित सवाल भी किए। इसके बाद खुद ही चाक व डस्टर उठाया और पढाना शुरू कर दिया। उन्होंने परिमेय संख्या, गुणा, भाग लघुत्तम समापवर्तक व महत्तम समापवर्तक आदि के बारे में बताया। उन्होंने पढ़ाने के बाद बच्चों से सवाल भी हल कराए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने और संवारने में शिक्षक सेतु की तरह काम करते है। ऐसे में शिक्षा की बुनियाद मजबूत होगी, तभी बच्चें देश के अच्छे नागरिक बनेंगे।
बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 203, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 230 सहित कुल 433 बच्चे नामांकित हैं। इसमें प्राथमिक विद्यालय में 131 व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 158 बच्चे उपस्थित मिले। इसके बाद उन्होंने झाऊपुर स्कूल में साफ सफाई, सचिवालय का निरीक्षण भी किया। बीडीओ देवेंद्र सिंह से कम्युनिटी हाल के बारे में पूछा। इस दौरान ग्राम प्रधान शकुन जायसवाल से गांव के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।