उत्तर प्रदेश में बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड कोर्स के लिए आयोजित बीएड जेईई प्रवेश- परीक्षा की गई थी। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अब UP BEd JEE Counselling प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग गाइडलाइन जारी की जा सकती है।परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को UP BEd JEE Counselling प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अलग से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही बीएड डिग्री कोर्स के लिए संबंधित कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट के बाद काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर, 2021 से शुरू किए जाने थे, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि, अभी वेबसाइट पर भी यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग गाइडलाइन जल्द जारी होगी ही लिखा आ रहा है। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों के बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे शुक्रवार, 27 अगस्त, 2021 को दोपहर दो बजे जारी कर दिए गए थे। परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया है, जबकि लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा अव्वल रही थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 06 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने अंक, स्टेट रैंक व कैटेगरी रैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया था कि शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने की तिथि एक सितंबर और शैक्षणिक सत्र 2021 – 2023 के आरंभ की तिथि छह सितंबर, 2021 होगी। हालांकि, दो सितंबर की दोपहर तीन बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर कोई अपडेट नहीं था। बता दें कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदकों में से 90 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा राज्य के 75 जिलों में 1476 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में हुई थी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 5,91,305 में से 5,33,457 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।